Thursday, 29 September 2016
Monday, 12 September 2016
how to install more whatsapp in one phone
यदि आप अपने फोन में एक से ज्यादा Whatsapp Account चलाना चाहते हैं तो यह संभव है। यह काम आप बिना मोबाइल नंबर बदले एक ही एंड्रॉयड स्मार्टफोन में कर सकते हैं।
आप एक ट्रिक के जरिए अपने मोबाइल फोन में 2 ही नहीं, बल्कि एकसाथ 4 अलग अलग नंबर से 4 व्हाट्सएप अकाउंट चला सकते हैं। यह काम आप एक ही सिम से कर सकते हैं। हालांकि लिए आपको एक बार अपना वेरिफिकेशन कराना होगा। यहां हम आपको बता रहे हैं उसी ट्रक के बारे में जिससे आप एक ही फोन में बिना नंबर बदले 4 व्हाट्सएप अकाउंट चला सकते हैं।
1.एक ही फोन में ऐसे चलाएं 2 Whatsapp Account- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर parallel space multi account एप को इंस्टॉल करें। - यह एप डाउनलोड होने पर आपको नया इंटरफेस दिखेगा। होम स्क्रीन दो ऑप्शन दिए गए होंगे जिसमें इनकॉग्नेटो इंस्टालेशन और कंट्रोल सेंटर होगा। यहां होम स्क्रीन पर नीचे की तरफ एक प्लस साइन दिखेगा। उस पर क्लिक करें। इसक बाद एप आपको कई ऑप्शन देगा। इसमें से व्हाट्सएप सलेक्ट करें।- इसके बाद यह एप उसी तरह से इंस्टॉलेशन मांगेगा जैसे ऑफिशियल व्हाट्सएप इंस्टालेशन के समय मांगा जाता है। इस एप में नंबर वेरिफाई करें। इसके बाद आप एक ही फोन में दो व्हाट्सएप अकाउंट चला सकते हैं।
3.एक ही फोन में ऐसे चलाएं 3 Whatsapp Account- आपके फोन में दो व्हाट्सएप अकाउंट सेट हो चुके हैं। इसके बाद तीसरा व्हाट्सएप अकाउंट अपने सेट करने के लिए Disa नाम का फ्री एप गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल करें।करना होगा। - यह एप ओपन करते ही इंस्टॉलेशन प्रोसेस शुरू हो जाएगी। इसके लिए नेक्सट बटन प्रेस करते रहें। अंत में आई एग्री टू टर्म्स एंड कंडीशंस पर क्लिक करें। - इसके बाद ऐड सर्विसेज पर क्लिक करें। यहां अलग-अलग सर्विस लिस्ट दी होगी। इस पर व्हाट्सएप सर्विस सलेक्ट और नया एप इंस्टॉल करें।- इसके बाद व्हाट्सएप की प्लगइन इंस्टॉल होते ही डिशा एप को रीस्टार्ट करें। रीस्टार्ट होते ही व्हाट्सएप सेटिंग्स नीडेड ऑप्शन आएगा जिस पर क्लिक करें।- सेटिंग्स पर क्लिक करने के बाद व्हाट्सएप अकाउंट के लिए आपका नंबर नाम और एमसीसी और एमएनसी कोड मांगा जाएगा। अपने ऑपरेटर का एमसीसी और एमएनसी कोड पता करने के लिए गूगल सर्च करें। - इसके बाद आपसे आखिरी स्टेप में वेरिफिकेशन पूजा जाएगा। इसमें वेरिफाई थ्रू एसएमएस पर क्लिक करें। इसके बाद आपके फोन में तीसरा व्हाट्सएप अकाउंट भी चल जाएगा।
4.एक ही फोन में ऐसे चलाएं 4 Whatsapp Account- इसके लिए GB Whatsapp नाम का एप डाउनलोड करें। यह एप प्ले स्टोर पर नहीं लेकिन इसका एपीके मिल जाएगा।- अगर आप अपने फोन में पहली बार यह फाइल इंस्टॉल कर रहे हैं तो आपको अननोन सोर्स का एरर आएगा। इसें आप सेटिंग्स में जाकर सेट कर सकते हैं। इसके बाद आपने फोन में 4 चौथ व्हाट्सएप अकाउंट सेट कर उसें भी चला सकते हैं।
new syllabus for 1 to 11 for 2018
Download new syllabus To download click here
-
Study Materials in Gujarati Gujarat : ઈતિહાસ, ભૂગોળ, સંંસ્કૃતિ અને રાજની તિ Gujarat Special : Download First in Gujar...
-
GSEB Teachers Eligibility Test (TET-II) Examination 2017 for Std. 06 to 08 Details | Apply Online last : 19-06-2017 Bank of Maharash...
-
Study Materials in Gujarati Gujarat : ઈતિહાસ, ભૂગોળ, સંંસ્કૃતિ અને રાજનીતિ Gujarat Special : Download First in Gujarat & Bigges...